L19 DESK : कांके प्रखंड अंतर्गत सुकुरहुट्टू गांव निवासी सुमन कुमारी ने अपने पिता पर ही जान मारने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण एसपी से जान बचाने की गुहार लगाई है। बताते चलें कि सुमन कुमारी महतो समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और विगत चार साल से नवीन महली नामक युवक से प्रेम करती है। नवीन मूल रूप से गुमला जिले के करंज थाना अंतर्गत दतिया गांव का निवासी है। सुमन ने एक आवेदन के माध्यम से बताया कि जब वह नवीन से प्रेम की बात को अपने परिवार वालों के साथ साझा किया तो परिवार वालों ने इस रिश्ते को मना कर दिया,साथ ही उसकी विवाह किसी और जगह करना चाहते हैं।
जब दूसरी जगह विवाह की बात पता चली तो वह नवीन के साथ दिल्ली आ गई। आगे सुमन ने बताया कि वह अभी बालिक लड़की है और स्नातक की पढ़ाई कर रही है अभी दूसरे लड़के से शादी भी नही करना चाहती है। इधर लड़की के घरवाले बार बार नवीन के परिवार को गांव जाकर धमका रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं। आगे सुमन ने बताया कि अभी नवीन दिल्ली पुलिस में प्रशिक्षण ले रहा है, जब प्रशिक्षण पूरी हो जाएगी तब दोनो कानूनी विवाह कर लेंगे। इधर नवीन के परिवार वाले इस रिश्ते को स्वीकार कर लिए हैं