L19/Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए त्रुटि मिलने पर आवेदन रद किए गए। आवेदनों में 4,504 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन के प्रारंभिक चरण को पूरा नहीं किया गया था तथा परीक्षा शुल्क का भुगतान भी नहीं किया गया।
वहीं 144 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान करने के बाद अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड नहीं किया गया था। आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर 2022 से 11 जनवरी 2023 तक भरे गए थे। आवेदन के क्रम में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड किए बिना आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तथा इसके अभाव में संबंधित अभ्यर्थियों के आवेदन रद कर दिए जाएंगे।
इससे पहले रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथी में बदलाव किया गया था। 29 अप्रैल को होने वाली मुख्य परीक्षा अब 12 मई को होगी। परीक्षा के जरिए रिम्स में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर बहाली होगी। इनमें विभिन्न श्रेणी में 30 नियमित और 34 बैकलॉग पद शामिल हैं। परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड) मोड में होगी।