L19 DESK : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने मंगलवार को POK यानी पाक अधिकृत कश्मीर पर बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, पीओके के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पाक अपने यहां के आतंकी ढांचों को नष्ट करे या गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे.
रक्षा मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पीओके भारत के माथे का मुकुट मणि है. पीओके की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद का कारोबार चलाने के लिए किया जा रहा है, वहां आतंकी प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, सीमा के पास के इलाकों में लॉन्च पैड बनाए गए हैं. ये सारी बातें उन्होंने अखनूर में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करते हुए कहीं.