L19 DESK : एक ओर जहां मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंगें उड़ाते हैं, वहीं दूसरी ओर कोडरमा में पतंगबाजी का खेल तीन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो गया. जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास बच्चे पतंग उड़ा रहे थे, इस बीच पतंग का धागा कटकर सड़क की ओर गिर गया, उसी समय वहां से दो स्कूटी सवार व्यक्ति गुज़र रहे थे और दुर्भाग्य से उनके गले में धागा लिपट गया जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गयी और वहां खड़े एक बुजुर्ग से टकरा गई.
आपको बता दें कि घटना मंगलवार 14 जनवरी की है, इस घटना से तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घायलों को नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वे इलाजरत हैं. स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है.