L19/GODDA. इन्टस्टाग्राम पर गर्लफ्रेंड किसी और से बात कर रही थी, तो नाबालिग प्रेमी ने लोहे के रॉड से मारकर प्रेमिका की जान ले ली। यह घटना गोड्डा के महागामा थाना क्षेत्र की है। होली के दूसरे दिन नाबालिग की लाश गोविंदपुर पहाड़ी के पास से मिली।
दुसरे दिन मिली लाश
एसपी नाथू सिंह मीना ने बताया कि नाबालिग की हत्य़ा प्रेम-प्रसंग में की गयी। पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी में है। आठ मार्च की रात करीब 11 बजे परिजन 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा की गुमशुदगी की सूचना लेकर थाने पहुंचे थे। पुलिस ने तुरंत सर्च अभियान तेज कर दिया। पुलिस को दूसरे दिन गुरुवार की सुबह गोविंदपुर पहाड़ी के पास एक गड्ढे में छात्रा का शव मिला। परिजनों ने शव की पहचान कर ली। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया।
एसआईटी का किया गया गठन
इस घटना की जांच के लिए एसपी मीना ने एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। लड़की के मोबाइल नंबर की जांच की गयी। तकनीकी तौर पर कई और साक्ष्य इकट्ठा किए गये। फोन नंबर के आधार पर कुछ लोगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की गयी। पुलिस पूछताछ में 17 साल के नाबालिक लड़के ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।