L19 DESK : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) की आज सुबह निधन हो गई. जाकिर का निधन सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. पीटीआई से बात करते हुए हुसैन के परिवार ने बताया कि इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से हुई जटिलताओं के कारण जाकिर की मौत हुई है.
73 साल के थे जाकिर हुसैन
आपको बता दें कि जाकिर हुसैन 73 वर्ष के थे और पिछले दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे. वहीं, हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में ङर्ती कराया गया और उनकी जान चली गई.
हेमंत सोरेन ने जताया दुख
जाकिर हुसैन के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा “शून्य हुई तबले की थाप.. विश्वविख्यात तबला वादक पद्मविभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उस्ताद जाकिर जी का निधन देश की कला, संगीत और संस्कृति के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी की जा सकेगी. मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति दे.”