JSSC-CGL रद्द कराने की मांग को लेकर आज JSSC कार्यालय का घेराव करने बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे हैं. इस घेराव कार्यक्रम के मद्देनजर पहले से ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर थी. आपको बता दें कि JSSC-CGL परीक्षा का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुरू हो गया है.
छात्रों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, देवेंद्र गिरफ्तार
वहीं, विरोध करने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी है. इस लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की सूचना है, इसके अलावा छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्रों को विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारी पहले से ही कर ली थी. JSSC कार्यालय के आसपास धारा-144 लागू कर दी गई है. इसके साथ-साथ डेढ़ हजार जवान तैनात किए गए हैं. सुरक्षा में तैनात जवानों के पास लाठी, टियर गैस, रबर बुलेट आदि की हैं.