मारवाड़ी कन्या पाठशाला की छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस ने आरोपी की तस्वीर साझा करते हुए सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की बात कही है, इसके अलावा सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी. आरोपी फिरोज अली की पहचान हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर 8 में रहने वाले के तौर पर हुई है.
क्या है मामला
दरअसल, राजधानी रांची के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला के बाहर छात्राओं के साथ बीते कई दिनों से यह शख्स छेड़खानी कर रहा था. इस शर्मनाक वारदात की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में आई पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि, फिरोज की पहचान जरूर हो गई है लेकिन अभी तक इसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.