L19 Ranchi : रविवार को राजधानी रांची में भारी बारिश के बीच लालपुर के सरईटांड पुलिया पर एक युवक देव प्रसाद बह गए थे। सोमवार को उनकी डेड बॉडी मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। बता दें कि लालपुर के हातमा सरईटांड पुलिया पर पानी की तेज धार में 1 अक्टूबर (रविवार) को देव प्रसाद बह गये थे। लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड के रहने वाले देव प्रसाद राम अपने बडे़ भाई संग घर लौटने के समय पुलिया पार करते समय पानी की तेज धारा में नाले में गिर गये थे। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। देर रात तक देव प्रसाद का शव बरामद नहीं हो पाया था। देव प्रसाद के बड़े भाई सहित उसके परिजन, पुलिस सब मिलकर बोडिया नदी तक उसकी तलाश में जुटे हुए थे, लेकिन वह नहीं मिले। वे नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करते थे।