L19 DESK : 5 सितम्बर की देर रात करीब एक बजे रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव के कोड़हाटोली निवासी विनोद साहू उर्फ बीनू साहू जसकी उम्र 31 साल ने अपनी 13 वर्षीय ममेरी बहन की गला दबा कर हत्या कर दी। इस हत्या को हमले का रूप देने के लिए उसने हसुआ से खुद की जीभ काट ली। हत्या करने के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी नाबालिग बहन की हत्या कर दी। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने अपना जुर्म काबुल कर लिया। बता दे कि नाबालिग तोरपा के बिरता गांव की रहनेवाली थी। उसकी मां के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए लापुंग थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीनू साहू मंगलवार को तोरपा स्थित अपने मामा का घर गया था। घर में खाना बनाने की बात कह वह अपनी नाबालिग ममेरी बहन को बाइक पर बैठाया अपने साथ मलगो ले आया। देर रात वह नाबालिग को लेकर अपने दूसरे घर में सोने चला गया। वहीं, किसी बात पर आवेश में आकर उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हसुआ से अपनी जीभ काट ली। इस वारदात को अंजाम देने पर उसने पड़ोसी को जानकारी दी कि अज्ञात अपराधियों ने उसकी ममेरी बहन की हत्या कर दी और उसकी जीभ काट दी। पड़ोसी से ही उसने 108 एंबुलेंस को कॉल करवाया, साथ ही लापुंग थाना को सूचना भी देने को भी कहा। सूचना मिलने पर रात में ही थाना प्रभारी सुकुमार हेंब्रोम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इस घटना की सुचना मिलने पर नाबालिग लड़की के परिजन थाना पहुँच गये। परिजनों का आरोप था कि दुष्कर्म के बाद उनकी बेटी की हत्या की गयी है। वहीं, ग्रामीण भी नाबालिग की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किये जाने की आशंका जता रहे थे।