L19 DESK : भोजपुरी फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस सुमन कुमारी को बीते शुक्रवार की रात यानी 21 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को सेक्स रैकेट चलाते हुए पकड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। 24 वर्षीय एक्ट्रेस सह कास्टिंग डायरेक्टर सुमन कुमारी को लेकर मुंबई के एक पुलिस अफसर को भनक लग गयी थी। इस सिलसिले में जब ऑपरेशन चलाया गया और गोरेगांव के रोयल होटल में छापेमारी की गयी, तब इस बात की पुष्टि की गयी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी के दौरान रेस्क्यू की गयी मॉडल्स ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई शहर का रुख किया था। मगर, इन्हें अपने बेहतर जीवनशैली के लिए पैसों की सख्त ज़रुरत थी। इसी का फायदा सुमन कुमारी ने उठाया और उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेलने की साज़िश रची।
छापेमारी के दौरान 3 मॉडल्स को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल, मामले को लेकर जांच की जा रही है।