- फिहलाह हिरासत में हैं हल्का कर्मचारी भानू प्रताप
- इनके मुख्य सलाहकार हैं एक बड़े घोटालेबाज सीओ शशिभूषण सिंह
L19 DESK : झारखंड की राजधानी रांची में सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री का मामला अब सामने आने लगा है। राजधानी में सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री में सबसे बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल शामिल हैं। इन्हें रांची के एक संगठित गिरोह ने सेना के कब्जे वाली जमीन बेची। इसके सूत्रधार बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप और प्रदीप बागची हैं।
प्रदीप बागजी फरजी प्रेस कार्ड के जरिये रांची में रहता था और गलत दस्तावेज बना कर उसने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। इस गिरोह के सूत्रधार रहे भानू प्रताप ने बड़गाई के अंचल अधिकारियों को भी अपने कब्जे में लेकर सही गलत कराया। भानू प्रताप की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के क्षेत्रीय कार्यालय को भी गुमराह करने की कोशिश की गयी। भानू ने इडी के कार्यालय में यह एफिडेविट दे दिया कि सारा कुछ राजस्व उप निरीक्षक अशोक सिंह ने किया है।
यह सब भानू प्रताप के एक आका, जो झारखंड के सबसे बड़े जमीन घोटालेबाज तथा वर्तमान में अंचल अधिकारी हैं शशिभूषण सिंह के कहने पर किया गया। शशिभूषण सिंह संजीवनी बिल्डकोन घोटाले का मास्टर माइंड है। इसने नामकुम, ओरमांझी, रातू, नगड़ी, गुमला में हल्का कर्मचारी रहे। 2006 से लेकर 2008 में इन्होंने संजीवनी बिल्डकोन घोटाले को अंजाम दिया। नामकुम अंचल में रहते हुए शशिभूषण सिंह ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्तारीकरण मामले को लेकर दिये जा रहे मुआवजा राशि में भी काफी घालमेल किया। उस समय रांची के जिला भू अर्जन पदाधिकारी शैलेंद्र लाल थे।
शैलेंद्र लाल वर्तमान में देवघर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त हैं। इनके द्वारा 400 करोड़ के मुआवजा के बंटवारे में काफी उदारता दिखायी गयी। अनाम रैयतों के नाम से करोड़ों रुपये फरजी दस्तावेज पर निकाल लिये गये। इससे संबंधित कई मामला झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन है। शशि भूषण सिंह ने अपने कार्यलाय में रांची के विभिन्न अंचलों में एक हजार एकड़ से अधिक गैर मजरुआ खास, गैर मजरुआ मालिक और गैर मजरुआ जमीन की गलत जमाबंदी कर दी।
इतना ही नहीं अपने पिता के नाम पर भी 28 डिसमील गैर मजरुआ जमीन की जमाबंदी कर दी। इसके अलावा राजेंद्र तिवारी के नाम पर नामकुम के कुटियातू में भी आठ एकड़ सरकारी जमीन पर फार्म हाउस बनाया है। यहां स्वीमिंग पुल भी है। यह राजेंद्र तिवारी शशि भूषण सिंह का पार्टनर है ।