L19 DESK : सरायकेला पारा शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार (40) की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई. सोनू की हत्या गम्हरिया थाना क्षेत्र के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई.
शादी समारोह से लौटने के दौरान मारी गई गोली
आपको बता दें कि यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सोनू सरदार शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह में गए थे. वह वहां से रात के करीब 11:30 बजे घर वापस लौट रहे थे, जहां बडडीह गांव के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर 7 गोलियां चला दी. जिसके कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई और अपराधी फरार हो गए.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हत्या की सूचना मिलते ही गम्हरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, हत्या किस वजह से की गई है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. लेकिन इस हत्या के बाद शिक्षक समुदाय में गहरा आक्रोश है. झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने इस घटना की घोर निंदा की है.