L19 : झारखंड सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए डीआईडी अनीश गुप्ता को विरमित कर दिया है. वे सीबीआई में एक मार्च को योगदान देंगे. 28 फरवरी तक वे रांची के डीआईजी पद पर रहेंगे. आईपीएस अनीश गुप्ता झारखंड कैडर के तेज तर्रार और ईमानदार छवि के आईपीएस है.
अनीश गुप्ता रांची में एसएसपी सहित चाईबासा, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके है. झारखंड कैडर के तीन अन्य आईपीएस भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. राज्य पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर, पुलिस मुख्यालय के एसपी अभियान अखिलेश वारियर और स्पेशल ब्रांच एसपी शिवानी तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, अमोल वी होमकर के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के आवेदन को राज्य सरकार के गृह विभाग में भेजा गया है. अखिलेश वारियर को एनटीआरओ में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में तैनात किया जाना है. दो साल की स्टडी लीव के बाद लौटे वारियर को भी विरमित किया जा सकता है.