L19 DESK : कोयला खनन प्रोजेक्ट के लिए एनटीपीसी को पकरी बरवाडीह प्रोजेक्ट के लिए जमीन की जरूरत है। हालांकि उसकी तरफ से इसके लिए हजारीबाग जिले के विभिन्न ब्लॉक में 143 रैयतों से जमीन लिए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। बड़कागांव, केरेडारी अंचल में जिन रैयतों से कोयला खनन के लिए जमीन लिया जाना तय किया गया है, उन्हें वह मुआवजा भुगतान भी करने को तैयार है।
चिन्हित जमीन मालिकों को मुआवजा देने से पहले एनटीपीसी प्रबंधन ने सूचना जारी करते कहा है कि रैयतों ने अपनी इच्छा अनुसार भूमि से जुड़े सभी कागजात मुआवजा के लिए एनटीपीसी को जमा कर दिया है । अगर किसी ओर को या अन्य रैयत को चिन्हित जमीन के संबंध में कोई दावा, आपत्ति करनी हो तो वे लंगातू गांव स्थित एनटीपीसी कार्यालय में अगले दो सप्ताह के अंदर संपर्क कर सकते । ऐसा नहीं होने पर चिन्हित रैयतों को सही मानते हुए भुगतान कर दिया जायेगा।
भूमि अधिग्रहण कहां कहां हो रहा
एनटीपीसी के अनुसार बड़कागांव अंचल के डाडीकलां गांव (थाना सं 51) के 12 रैयतों को जमीन के एवज में मुआवजा दिया जाएगा । सोनबरसा (थाना सं 59) गांव के 10, चुरचू गांव (थाना सं 61) के 8, चेपाकला गांव (थाना सं-52) के 29, चेपाखूर्द गांव (थाना सं-53) के दो, जुगरा गांव (थाना सं-54) के 5, नगड़ी गांव (थाना सं-49) के 16, सिन्दुवारी (थाना सं-60) के 21 रैयतों को लाभ मिलेगा ।
बड़कागांव अंचल के ही केरी गांव (थाना सं-62) के 1, उरूब गांव (थाना सं-41) के 9, पकरी बरवाडीह गांव (थाना सं-46), लंगातू गांव (थाना सं-58) के 8 जमीन मालिकों को मुआवजा राशि दी जायेगी. केरेडारी अंचल के बरियातू गांव (थाना सं-42) के 3, सिरमा गांव (थाना सं-46) के 1, बेलतु गांव (थाना सं-32) के 3, कंडाबेर गांव (थाना सं-33) के 7, देवरिया खुर्द गांव (थाना सं-39) के 6 भूस्वामियों को मुआवजा राशि देने के लिए नाम चिन्हित कर लिया गया है ।