धनबाद:धनबाद जिले के वासेपुर गैंगस्टर सुरु हो गया है जेल में बंद वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजा वाम गुल खान की हत्या मंगलवार को कर दी गयी।बताया जा रहा हैं गुल खान का शव भूली थाना ओपी क्षेत्र के आजाद नगर रेलवे ट्रैक के निकट झाड़ियों में मिला। सूचना मिलने पीकर पुलिस मौके पर पहुँची जिसके बाद उससे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को ले कर पुलिस जांच में जुटी हैं|