L19/Ranchi : रांची के राजाउलातू गांव में स्थित वाईबीएन विवि के परिसर में उत्पात मचाने और पुलिस से हाथापाई करने के मामले मे पुलिस ने 13 छात्रों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। यह घटना बुधवार की है और आज यानी गुरुवार को इन्हें जेल भेज दिया गया है। ये तमाम छात्र विवि में परीक्षा देने आये हुए थे। तभी इन छात्रों की कॉलेज परिसर में उत्पात मचाने और पुलिस से मारपीट की घटना सामने आयी थी। बताया जा रहा है कि छात्रों की ओर से पुलिसकर्मियों के ऊपर पथराव भी किये गये थे।
पुलिस द्वारा छात्रों पर लगाये गये आरोप के अनुसार, कुछ छात्रों को फार्मेसी की परीक्षा में नकल करने दिया जा रहा था। मगर कुछ छात्रों को ऐसा करने से रोका जा रहा था। इस मामले में पुलिस की ओर से बुधवार को 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद आज इन सभी 13 गिरफ्त छात्रों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया।
गौरतलब है, नामकुम प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले राजाउलातू गांव में स्थित वाईबीएन विवि में डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा चल रही है। खबर आयी थी कि कॉलेज परिसर में छात्रों ने रिसेप्शन एरिया में रखे टेबल, कुर्सी समेत क्लास की खिड़की के शीशे, परिसर में रखे कार व बसों के शीशों को तोड़ डाला है।