
L19/Ranchi : राजधानी रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान यानी रिम्स में स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। शनिवार को हुई इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिये गये हैं। बैठक में 100 बेड का प्री फैब्रिकेटेड विंग तैयार किये जाने का फैसला लिया गया। इस प्री फैब्रिकेटेड विंग का निर्माण सेंट्रल इमरजेंसी के पास किया जायेगा। कहा जा रहा है कि सेंट्रल इमरजेंसी में बेड भर जाने के बाद गंभीर मरीजों को इस विंग में भर्ती कराया जायेगा। इसके लिये जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण यहां मरीजों का लोड ज्यादा हो जाता है। जिसके वजह से अक्सर सेंट्रल इमरजेंसी में बेड की कमी हो जाती है और मरीजों का इलाज ट्रॉली पर करना पड़ता है। इससे न सिर्फ मरीज, बल्कि डॉक्टरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है कि बेड की संख्या में वृद्धि की जरुरत है।
इसके साथ ही कंट्रोल रूम के निर्माण पर भी फैसला लिया गया। अगस्त के पहले सप्ताह में कंट्रोल रुम का निर्माण होगा। इस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे की मदद से अस्पताल की निगरानी की जा सकेगी। वहीं,फायर और सुरक्षा के लिए कर्मी 24 घंटे कंट्रोल रुम में तैनात रहेंगे।
इस बैठक के दौरान ट्रॉली और व्हीलचेयर के अलावा दवा की उपलब्धता का भी आकलन किया गया। आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की नियुक्त पर भी चर्चा हुई। वहीं, सचिव ने जीबी में लिये गये फैसले को लागू कराने और उसमें आ रही परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता, अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, डीन डॉ विद्यापति सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
