सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के 11 वें राज्यपाल के रुप में लीं शपथ । सीपी राधाकृष्णन को गोपनियाता की शपथ झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार ने दिलाई । शपथ ग्रहण करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करके मुझे बहुत खुशी हो रही है और कहा राज्यपाल होने के बतौर उनका पहला लक्ष्य होगा झारखंड का विकाश करना । आगे उन्होंने ये भी कहा की बिना विकास के गरीबी नहीं हटायी जा सकती है । ऐसे मे सभी बक साथ हो तो राज्य की मौलिक सरंचना का विकाश और ग्रामीण क्षेत्रों मे पानी की समस्या से जूझ रहें लोगों तक पानी उपलब्ध कराने की कोशिश जल्द ही होगी ।
शपथ समहरोह में मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री मौजूद रहें ।
राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के विधानसभाध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो , मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बादल पत्रलेख , सत्यानंद भोक्ता , जोबा मांझी , सांसद संजय सेठ ,राज्यपाल के परिवार के कई सदस्य , प्रशासनिक अधिकारी और तमिलनाडु से आये करीब दौ सौ लोग मौजूद रहें ।