L19 BOKARO : कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने बोकारो में कहा है कि राज्य सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों का कायाकल्प करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार स्कूली शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और आधारभूत संरचना विकसित करने को लेकर काफी काम कर रही है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। और शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने में लगे हुए है। झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, कल्याण एवं परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन का आज बोकारो पहुंचे थे।
उन्होंने सेक्टर-2 डी स्थित कल्याण विभाग के छात्रावास का निरीक्षण किया। वहां पर रहनेवाले छात्रों से मुलाकात की और छात्रावास के रसोई (किचन) सहित पुस्तकालय भवन को भी देखा। मंत्री ने छात्रों से पढ़ाई की जानकारी ली। चंपाई सोरेन ने कल्याण विभाग के जिला कल्याण पदाधिकारी, क्षेत्रीय कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से और भी बेहतर करने के दिशा निर्देश दिया। बोकारो के सेक्टर 2 स्थित कल्याण विभाग के छात्रावास परिसर में आवासीय स्कूल भी है। विद्यालय में दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है, पर यहां शिक्षकों की कुल संख्या पांच ही है।
विभागीय मंत्री ने संविदा पर शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों की बहाली करने की बातें कहीं औऱ कहा कि जल्द ही इस संबंध में औपचारिकताएं पूरी कर ली जायेगी। बोकारो परिसदन सभागार में मुख्यमंत्री ग्राम गाडी़ योजना 22 की समीक्षात्मक बैठक जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय समिति के सदस्यों के साथ चंपाई सोरेन न संवाद भी किया। बोकारो परिसदन सभागार में कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की गयी। मंत्री ने चन्द्रपुरा और नावाडीह प्रखण्ड में कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का परिसम्पत्ति वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास किया ।
मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा की झारखंड सरकार अच्छा काम कर रही है और आनेवाले समय में विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा की झारखंड में चल रहे सभी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति छात्रावासो और विद्यालयों का कायाकल्प होगा जहा आनेवाले समय में ये अपग्रेड होगा। उन्होंने कहा की अभी झारखंड सरकार के द्वारा राज्य भर में 80 मॉडल स्कूलों की स्थापना की गयी है, जो सीबीएसइ स्कूलों की तर्ज पर कार्य कर रहे हैं। इन स्कूलों में अत्याधुनिक कंप्यूटरीकृत कक्षाएं, स्मार्ट क्लास तथा अन्य सुविधाएं दी गयी है। कमोबेश यही सुविधाएं कल्याण विभाग के छात्रावास और स्कूलों में भी दी जायेगी।