राज्य में होली के रंग में इस बार बारिश अड़चन ला सकती है । मौसम विभाग ने 8-9 मार्च को बारिश होने कीआशंका जतायी जा रही है । 7 और 8 मार्च को राजधानी रांची, पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला समेत 12 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है । राजधानी रांची सहित झारखंड के दक्षिणी, पश्चिमी, और उससे सटे मध्य क्षेत्रों में छह, सात और आठ मार्च को आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे ।
राजधानी में न्यूनतम तापमान में बदलाव हो सकता है । फिलहाल रांची का अधिकतम तापमान 30°c-32°c देखने को मिल रहा है। संभावना है की आने वाले दिनों में तापमान बढ़ कर 34°c सेल्सियस पहुंच सकता है ।
सबसे अधिक गर्म रहा जमशेदपुर
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क दिखाई देगा । जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 36.6°C और सिमडेगा में न्यूनतम तापमान 13.3 °C दर्ज किया गया है । वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31.2°C और न्यूनतम तापमान 18.0°C रिकॉर्ड किया गया।
आने वाले दिनों में रांची में मौसम का हाल
6 मार्च : आंशिक बादल छाए रहेंगे । मौसम शुष्क रहेगा । अधिकतम तापमान 34°c और न्यूनतम तापमान 19°c रहेगा ।
7 मार्च : आंशिक बादल छाये रहेंगे । बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की संभावना, अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 18°c
9 मार्च : आंशिक बादल छाये रहेंगे, अधिकतम तापमान 33°c और न्यूनतम तापमान 18°c
10 मार्च : आसमान मुख्यतः साफ और मौसम शुष्क रहेगा, अधिकतम तापमान 32°c और न्यूनतम तापमान 17°c
11 मार्च : आसमान मुख्यतः साफ एवं मौसम शुष्क रहेगा ।
प