L19 DESK : आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) की टीम झारखंड के गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला रही है। राज्य में सक्रिय अमन साव गिरोह, प्रिंस खान, अमन श्रीवास्तव, कालू लामा, लवकुश शर्मा, अखिलेश सिंह, विकास तिवारी, डब्ल्यू सिंह, अमन सिंह सरीखे बदमाशों के गिरोह की धर पकड़ के लिए एटीएस ने अपनी कार्रवाही तेज कर दी है। इस दौरान एटीएस की टीम को ईंधन की कमी नहीं हो, इसको लेकर डीजीपी अजय कुमार सिंह के आदेश पर आईजी प्रोविजन ने सभी जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि एटीएस की टीम राज्य में कहीं भी छापेमारी में जाती है, तो उनके वाहनों में आवश्यकता पड़ने पर संबंधित जिले के एसएसपी और एसपी ईंधन की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। एटीएस की टीम ने अब तक अपनी कार्रवाई में अमन साव गिरोह के चंदन साव, बॉबी साव, सोनू कुमार, वारिश अंसारी और राजन कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं अमन श्रीवास्तव गिरोह के एजाज अंसारी और मिंकू खान, कालू लामा गिरोह के रोहित मुंडा, अभिषेक मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा तथा प्रिंस खान गिरोह के अशरफ को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, 12 मोबाइल, बाइक, स्कारपियो और 50 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं।