L19/Latehar : लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । घटना बुधवार देर रात की है । स्थानीय लोगों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार दो युवक अतुल खलखो व अमरदीप टोप्पो महुआडांड़ से अपने घर बेहराटोली जा रहे थे। तभी रास्ते में खड़ी पिकअप वैन में मोटरसाइकल चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अतुल खलखो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं अमरदीप टोप्पो को अस्पताल ले जाने के क्रम में ने उसने दम तोड़ दिया। अतुल खलखो बेहरटोलीका निवासी था। वह संत जोसेफ विद्यालय में 10 वीं का छात्र था। जबकि अमरदीप टोप्पो बोकारो जिला के गोमियाका निवासी था। वह दो दिन पहले अपने ससुराल ग्राम बेहराटोली आया था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आशुतोष यादव मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं सड़क पर खड़ी पीकअप वैन को जब्त कर ली है।