L19/DHANBAD : धनबाद के सिंदरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीके-4 आवास संख्या-121 निवासी राजेश सिन्हा के बंद घर के मुख्य दरवाजा का कुंडी तोड़कर चोरों ने गुरुवार की रात हजारों की चोरी कर ली है। गृह स्वामी राजेश सिन्हा अपने पुत्र क्षितिज का इलाज कराने के लिए पटना गए हुए हैं। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खुला हुआ देखा। इसके बाद सिंदरी पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने गृहस्वामी को फोन की। गृह स्वामी ने जल्द से जल्द लौटने की बात कही। उनके आने के बाद ही चोरी गए सामानों का आकलन हो पाएगा। वह इस घटना से सिंदरी के लोगों में दहशत का माहौल है।