L19/Ranchi : रांची नगर निगम की ओर से लालपुर स्थित सब्जी बाज़ार को जल्द ही डिस्टिलरी पुल के पीछे बने स्वामी विवेकानंद पार्क मे शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में बिगत दिनों रांची महापौर आशा लकड़ा ने एक बैठक बुलाई थी।इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही सब्जी बाज़ार को बगल मे बने पार्क में शिफ्ट किया जाएगा।
इसे लेकर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। इससे पहले काफी दिनों से बाज़ार को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही थी, जो अब लगभग अंतिम अवस्था मे पहुँच चुकी है। इस महीने के अंत तक सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किया जा सकता है।