L19 DESK : राजधानी रांची में खजूर पर्व से लेकर आनेवाले सप्ताह में मसीही समुदाय प्रभू यीशु को याद करेंगे। संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च, संत मरिया महागिरजाघर चर्च, जीएल चर्च और संत स्टेफन चर्च में मसीही समुदाय रविवार दो अप्रैल को खजूर पर्व मनाएंगे। इस दौरान संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च के पुरोहित डेविड ने बताया कि इसमें खजूर और क्रूस का संस्कार एवं वितरण किया जाएगा । महाधर्माध्यक्ष बिशप बीबी बास्के एवं सहायक पुरोहितगण शामिल होंगे।
रविवार के दिन सुबह छह बज कर 30 मिनट पर संत पॉल्स कैथेड्रल में पुरोहित जेडब्ल्यू तिलमिंग, नामकोम संत बरनाबास उपासनालय सुबह 9 बजे पुरोहित विजय कुजूर, ऑल सेंटस सेमेट्री चैपल के पुरोहित एम. ओड़िया और सुबह 9 बजे चुडू यूनिट पुरोहित पीएस गुड़िया द्वारा प्रभु की आराधना की जाएगी।
प्रभु भोज अनुष्ठान के उपदेशक पुरोहित सिकंदर नाग होंगे। 3, 4 एवं 5 अप्रैल को पवित्र सप्ताह और सोमवार, मंगलवार और बुधवार संध्या कालीन एवं क्रूस कथा मनाया जाएगा। 6 अप्रैल को पवित्र प्रभु की आराधना की जाएगी। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर क्रूस की विजय पर क्रूस पर से उतारे गए यीशु की सात वाणी पर उपदेश पुरोहित सिंकदर नाग देंगे । 9 अप्रैल को प्रभु यीशु पुनरुत्थान दिवस मनाया जाएगा।