L19/Deoghar : बाबा नगरी देवघर में रामनवमी की तैयारियां पूरी हो चुकी है । आज बाबा मंदिर सहित कई शहर के चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के अलावा सभी प्रमुख अखाड़ो में हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा। बाबा मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू हो गई है।
यहां पर मंदिर के पुजारी चक्रवर्ती परिवार की ओर से षोडशोपचार विधि से पूजा का आयोजन होगा। संध्या में 108 हनुमान चालीसा पाठ और शृंगार पूजा के बाद आरती होगी। शहर के प्रमुख अखाड़ाें में शामिल महावीर अखाड़ा परिसर में हनुमान जी की विशेष पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी।
यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से घूमते हुए टावर चौक होते पुनः अखाड़ा में आकर संपन्न होगी।