L19/Ranchi : बजट सत्र में लगातार विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा टीवी पर सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण बंद कर दिया गया उस वक्त जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम अपने सवाल रख रहे थे । अचानक सदन की कार्यवाही का प्रसारण बंद होने पर उन्होंने कहा कि मेरे सवाल पूछते समय टीवी क्यों बंद कर दिया गया ।
यह मेरे साथ अन्याय है । स्पीकर ने कहा हंगामे के कारण प्रसारण बंद किया गया है । लोबिन ने कहा कि जब तक प्रसारण शुरू नहीं होगा वे सवाल नहीं करंगे । इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही का प्रसारण शुरू करने का आदेश दिया । इधर भाजपा के विधायक लगातार वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहें थे ।