L19 DESK : कांग्रेस केंद्रीय कार्यकारणी का दो दिवसीय सम्मेलन ओडिशा स्थित बंडामुंडा में 11 और 12 अप्रैल को होगा। इससे रेलवे में विभागों की गठन के अनुरूप नए पद के सृजन के लिए मुद्दा उठाया जायेगा। जोन के चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर और आद्रा रेल मंडल में रिक्त पद को तत्काल भरने की मांग उठेगी। जबकि विभिन्न विभागों में पोस्ट सरेंडर के खिलाफ आंदोलन की योजना बनेगी। मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि मिश्रा ने बताया कि नए पेंशन स्कीम को रद्द कर पुराने पेंशन स्कीम को लागू करने का आंदोलन पहले से मंडल ओर ब्रांच स्तर पर शुरू है।
जानकारी के अनुसार मेंस कांग्रेस केंद्रीय कार्यकारणी सम्मेलन में झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा के चार मंडल से 150 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे रेलवे जोन हावड़ा जगदलपुर कोरापुट एक्सप्रेस में 10 और 12 अप्रैल को एक अतिरिक्त कोच लगा रहा है, ताकि मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों को आवागमन में दिक्कत न हो। जानकारी के अनुसार, मेंस कांग्रेस केंद्रीय कार्यकारणी के सम्मेलन में नेशन फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के भी पदाधिकारी शामिल होंगे और नई जोनल कमेटी का गठन हो सकता है।