L19 DESK : कुड़मी जाति के आदिवासी बनने की मांग को लेकर आज यानि 20 सितंबर से बुलाए गए रेल टेका आंदोलन के विरोध में पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव और अन्य आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा करम टोली स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया भवन में प्रेस कांफ्रेंस रखा गया। इस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गीताश्री उरांव ने कुड़मियों के आदिवासी बनने की मांग को सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ बताया, उन्होंने आगे बताया कि कुड़मी समाज सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक रूप से काफ़ी मज़बूत हैं इनके आदिवासी बनने का एक ही मकसद है राजनीति पदों पर कब्जा करना और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ उठाना। उन्होंने कहा की हम आदिवासी समाज कुड़मियों के आदिवासी बनने की मांग का पुरजोर विरोध करते है और आगे भी करते रहेंगे।