L19/Ranchi : रांची नगर निगम बोर्ड की आपातकालीन बैठक 31 मार्च को होने जा रही है। इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किए जाने की संभावना है। इस बजट में लगभग 2900 करोड़ रुपये पेश किए जाने की संभावना है। इस बार बजट में सभी घरों में 24 घंटे जलापूर्ति एवं शहरों को स्वस्थ बनाने की घोषणा भी हो सकती है।
पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 2,707 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। उल्लेखनीय है कि नगर निगम के 5 वर्षों का कार्यकाल 27 अप्रैल को समाप्त होने जा रहा है। वार्ड पार्षद चुनाव में जाने के पूर्व बजट व योजनाएं पारित करने की तैयारी की गई है।