L19/DHANBAD : 16 मार्च गुरुवार को धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में मुथूट फिनकॉर्प डाका कांड में मारे गए आरोपी शुभम सिंह के एनकाउंटरके मामले में गवाही देते हुए मृतक के पिता विश्वजीत सिंह ने यह बात कही कि उन्होंने कहा कि 6 सितंबर 2022 को 10 बजे सूचना मिली कि मटकुरिया रोड में एमआरएफ शोरूम के पास इकलौते पुत्र शुभम सिंह को बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने सहयोगियों के साथ मिलकर गोली मार दी है।
जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शाम को वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां मौजूद बैंक मोड़ थाना के पुलिसकर्मियों ने शव तक नहीं देखने दिया। दूसरे दिन पत्नी के साथ फिर पोस्टमार्टम हाउस गया, जहां हो-हल्ला करने के बाद उन्हें पुत्र का शव दिया गया। घर लाकर देखा कि बेटे के बाएं कंधे के पीछे और बाई तरफ सीने पर गोली के जख्म थे, वहीं शरीर के कई स्थानों पर घाव थे।
दाह संस्कार के बाद पता चला कि पुत्र की बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, पुलिसकर्मी गौतम कुमार और उत्तम कुमार, जो बिना वर्दी में थे, ने दौड़ाकर पीछे से गोली मार दी। पीके सिंह ने शव के सीने पर सामने से गोली मार दी और और जूते से उसके सिर पर भी प्रहार किया।