L19/Bokaro : सिमंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निर्देशक श्री प्रकाश कुमार सिंह ने आज भाटिया एथलेटिक्स अकैडमी ट्रस्ट बोकारो थर्मल का दौरा किया उन्होंने अपने किए हुए वादों को आज पूरा किया भाटिया एथलेटिक्स अकैडमी की बच्ची आशा किरण बारला जो नेशनल फेडरेशन चैंपियनशिप में खेलने तमिलनाडु जा रही है। उसे फ्लाइट का टिकट देकर रवाना किया और कहा कि जब भी यह बच्ची किसी टूर्नामेंट में जाएगी उसके आने जाने का एयर टिकट उनकी तरफ से होगा उन्होंने एकेडमी के सारे बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा की सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं है।
आप अपनी मेहनत से इसे हासिल कर सकते हैं सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी और आने वाले कंपटीशन में बेहतर करने के लिए सभी का मनोबल ऊपर किया , एकेडमी के निदेशक आशु भाटिया ने तहे दिल से उनका साधुवाद किया और कहा कि ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने किए हुए वादों को पूरा करते हैं जैसा कि आज प्रकाश कुमार सिंह ने अपने कहे हुए वादों को पूरा करते हुए आशा किरण बारला को एयर टिकट चेन्नई जाने के लिए दिया।