L19 DESK : धनबाद निवासी दिवंगत रामप्रसाद महतो के दशकर्म में सरकार बनी सहयोगी. उनके आश्रितों की चिंता समाप्त हुई. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद दिवंगत रामप्रकाश महतो के घर धनबाद जिला प्रशासन द्वारा चावल, दाल, तेल, सब्जियां समेत अन्य सामग्री पहुंचा दी गई. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की है.
यह है मामला
मुख्यमंत्री को धनबाद जिला अंतर्गत तोपचांची प्रखंड निवासी रामप्रसाद महतो की मृत्यु की जानकारी प्राप्त हुई. मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि दिवंगत का परिवार गरीब है और दशकर्म में लोगों को भोजन कराने के लिए घर में अन्न एवं अन्य जरूरी सामग्रियां नहीं हैं. परिवार इसके लिए सक्षम नहीं है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त , धनबाद को दशकर्म के लिए सभी जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराने एवं आश्रितों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने का आदेश दिया.
.@dc_dhanbad कृपया मामले की जांच कर दिवंगत रामप्रसाद महतो जी के परिवार को राशन समेत हर जरूरी योजनाओं से जोड़कर मदद पहुंचाते हुए सूचित करें।
मरांग बुरु दिवंगत रामप्रसाद जी की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें। https://t.co/wOsIePWqB8
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 9, 2025