L19/Palamu : पलामू में हुए जैप 8 लेस्लीगंज के बुनियादी प्रशिक्षण में 557 में से 131 पुलिसकर्मी असफल हुए। हालांकि, 426 पुलिसकर्मी इस परीक्षा में सफल हुए। इस संबंध में आईजी ट्रेनिंग ने आदेश जारी किया है। इन पुलिसकर्मियों के संबंधित कमांडेंट को निर्देश दिया गया है कि इस परीक्षा के परिणाम के अनुसार बलादेश अंकित कर परीक्षाफल संबंधी जानकारी पुलिसकर्मियों को दी जाये। परीक्षा के परिणाम में किसी भी तरह की गलती पाये जाने पर बिना देर किये अवगत कराया जाए, ताकि संशोधित परीक्षाफल प्रकाशित किया जा सके।
बता दें, जैप 8 में 17 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक बाह्य परीक्षा आयोजित की गयी थी। इसमें कुल 557 पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए थे।