L19/Bokaro : छोटे बच्चों की चोरी की अफवाह को लेकर मंगलवार की देर रात फोरलेन सड़क पर तेलीडीह मोड़ के पास हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। पुलिस ने जब छानबीन की तो सच्चाई सामने आई। पता चला कि एक बच्चा डॉक्टर अरुण उरांव का है जबकि दूसरा बच्चा उनका भागना है।इसके बाद पिंड्राजोरा थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम एक वाहन में बिना किसी महिला के दो बच्चों को एक व्यक्ति को ले जाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार ने देखा।
इसके बाद उसने वाहन को रुकवाकर उसे बच्चा चोर बताते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। बच्चा चोर पकड़े जाने की अफवाह पर वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और बच्चों व साथ में रहे व्यक्ति को थाने ले गई। वहां पूछताछ में एक व्यक्ति ने डा. रवि शेखर का नाम लिया और खुद को सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर अरुण बताया। थाना प्रभारी अंकित पांडे ने बताया कि जांच के क्रम में पता चला एक बच्चा डॉक्टर अरुण उरांव का है जबकि दूसरा बच्चा उनका भगना है। दोनों बच्चे को चिकित्सक के साथ घर भेज दिया गया।
रिपोर्ट : नरेश कुमार