L19 DESK : प्रवर्तन निदेशालय इडी की टीम बुधवार को जमशेदपुर के दो ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। ये दोनों ठिकाने रांची के तत्कालीन उपायुक्त छवि रंजन के सहयोगी हैं। जमशेदपुर के जुगसलाई गौशाला के समीप जैन मंदिर के पास रहनेवाले श्याम सिंह भाटिया, बिष्टुपुर कांट्रैक्टर एरिया बेगुनिया टावर के रहनेवाले रवि भाटिया के यहां इडी की टीम पहुंची हुई है। ये दोनों वही व्यक्ति हैं, जिनके नाम से डीसी रहते हुए आइएएस छवि रंजन ने हेहल अंचल के बजरा मौजा के आठ एकड़ जमीन की गलत जमाबंदी कर दी थी।
फिलहाल मामला झारखंड हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें हाईकोर्ट की तरफ से किये गये जमाबंदी को रद्द कर दिया गया है। रवि भाटिया और श्याम सिंह आइएएस छवि रंजन के साथ मिल कर रांची के कई प्राइम लोकेशन में जमीन की अवैध डिलींग की है। इसके बारे में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सोसल मीडिया पर कई पोस्ट भी किये थे।