L19/Bokaro : आज बुधवार को छात्र संगठनों के द्वारा झारखंड बंद ऐलान किया गया है, जिस पर कुछ छात्रों ने बोकारो के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तलगढ़िया मोड़ पर बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहा था, जिसको पुलिस के द्वारा कुछ छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे चांस मुफस्सिल थाने लाया गया, गिरफ्तार छात्र रांची में नियोजन नीति के मुद्दे पर छात्रों के आंदोलन में हुए लाठीचार्ज के विरोध में बंदी का आवाहन किया गया था।
जिसके समर्थन में छात्रों के द्वारा तलगढ़िया मोड़ के समीप आंदोलन कर रहे थे, गिरफ्तार छात्रों ने कहा कि 60-40 नहीं चलेगा 90-10 की निती लागू करे सरकार। चास मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कहा कि कुछ छात्रों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाईवे को जाम किए हुए थे ,जिन्हे गिरफ्तार कर थाना लाया गया है,सीनियर अधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट : नरेश कुमार