L19 DESK : देश के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह का भारत के विकास में अहम योगदान रहा है वो चले गये लेकिन उनके कई कार्य सदा हर भारतीय के जेहन में रहेगा, उनके द्वारा लिए गए कई बड़े फैसले जो भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है उन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे.
बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह कि कल यानी 26 दिसम्बर की रात को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) में अचानक तबियत बिगड़ने और बेहोश हो जाने के कारण उन्हें करीब 8.06 बजे भर्ती कराया गया. डॉक्टर द्वारा उन्हें वेंटीलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा था, लेकिन उनके फेफड़े में संक्मन और कई स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने के कारण उनका निधन 9.51 बजे हो गया, वह 92 साल के थे.
कई गणमान्य ने ट्वीट के जरिये संवेदना प्रकट की
डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश की राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा “डॉक्टर मनमोहन सिंह उन राजनेताओं में से एक थे, जिन्होंने शिक्षा और प्रशाशन की दुनिया में सामान रूप से सहजता के साथ काम किया”
वहीं, प्रधानमंत्री लिखते है “सबसे प्रतिष्ठान नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर देश शोकाकुल है. उन्होंने आर्थिक नीति पर गहरी छाप छोड़ी”. इनके अलावा भी कई अनेक राजनेता से लेकर कई बड़े हस्तियों ने संवेदना वयक्त की.
अस्पताल पहुंचे कई गणमान्य
मनमोहन सिंह की अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने पर कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एम्स के निर्देशक भी अस्पताल पहुंचे.
तो चलिए अब उनके दारा लिए गए 5 अहम फैसले को जानते हैं
- दिया रोजगार का अधिकार (मनरेगा 2005)
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को 5 सितंबर 2005 को लागू किया गया था. मनरेगा रोजगार गारंटी योजना है. इसके तहत हर वर्ष में ग्रामीण इलाकों के उन परिवारों के वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार दिया जाता है, जो हर दिन 220 रुपये की न्यूनतम मजदूरी करना चाहते है.
2. लेकर आए सूचना का अधिकार
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (आरटीआई) को 15 जून 2005 को भारत के राष्ट्रपति ने स्वीकृति दी थी। इसे 2005 से लागू किया गया था. आरटीआई के तहत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग की जानकारी अब मांग सकता है. उसके बाद सरकार तथ्यों के आधार पर ये जानकारी देती है.