L19 DESK : भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने चुनावी राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के निर्देशों का पालन करते रहेंगे लेकिन अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी की ओर से मिलने वाली सारी दायित्वों का वो पालन करेंगे और जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे.
वहीं, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी वो पार्टी से अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया. उन्होंने चुनाव में अपनी हार के लिए मंईयां सम्मान योजना को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के एक दो-दिन पहले हमारे क्षेत्र के 70 हजार महिलाओं के खाते मे मंईयां सम्मान योजना का पैसा आ गया, जो हार का सबसे बड़ा कारण रहा. आपको बता दें कि रामचंद्र चंद्रवंशी विश्रामपुर सीट से चार बार विधायकी चुनाव जीत चुके हैं और राज्य सरकार में दो बार मंत्री भी रहे हैं.