L19 JAMSHEDPUR : जमशेदपुर कदमा शास्त्रीनगर में हुए उपद्रव मामले में पुलिस द्वारा अधिवक्ता चंदन चौबे को हथकड़ी लगाकर जेल भेजने का मामला आग पकड़ लिया। हथकड़ी लगाने से नाराज जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया है। जबकि बार एसोसिएशन ने प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर काम नहीं करने की जानकारी दी। कोर्ट का कामकाज दूसरी पाली में ठप रहा।
250 से ज्यादा मामले की सुनवाई नहीं हो पाई । जिला के बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता चंदन चौबे एसएसपी को ज्ञापन सौंपने गए थे कि शास्त्री नगर उपद्रव मामले में निर्दोष की गिरफ्तारी न करें। लेकिन पुलिस ने उन्हें अन्य भाजपा नेताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया और हथकड़ी लगाकर जेल भेजा है जो सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई सरासर गलत है। अपराधियों और आम जनों के बीच कोई फर्क नहीं किया जा रहा है। अधिवक्ता इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे जिसका निर्णय बार एसोसिएशन की बुधवार सुबह आयोजित बैठक में लिया गया