SAHIBGANJ : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा द्वारा रेलवे की अनदेखी और यात्रियों की समस्याओं को लेकर किए गए आंदोलन के ऐलान का असर अब जमीन पर साफ दिखने लगा है. यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने एक अहम फैसला लिया है.
रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि 5 जनवरी से साहिबगंज-हावड़ा-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (13428/13427) में एक अतिरिक्त एसी कोच जोड़ा जाएगा. यह निर्णय खासतौर पर उन यात्रियों के लिए राहत भरा है, जो लंबे समय से बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे थे. एसी कोच जुड़ने से लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा. बुजुर्ग, महिलाएं और बीमार यात्रियों को सुविधा होगी. साहिबगंज-हावड़ा रूट पर यात्रा का स्तर बेहतर होगा.
जनहित की आवाज बने पंकज मिश्रा
पंकज मिश्रा ने लगातार साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों की समस्याओं को रेलवे के सामने मजबूती से उठाया. उन्होंने स्पष्ट किया था कि यदि यात्रियों की मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. उनके इसी दबाव और जनहित में उठाए गए कदमों का नतीजा है कि रेलवे को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ा. पंकज मिश्रा का यह प्रयास न केवल साहिबगंज बल्कि पूरे संताल परगना क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक सकारात्मक संदेश है.
