L19 DESK : जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के सेशन 2023-24 के लिए कक्षा 6 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए समिति ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, उनके परिजन संबंधित विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर 31 मार्च के बाद अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी नवोदय विद्यालय के प्राचार्यों को समिति के द्वारा पत्र लिख कर निर्देश दिया गया हैं कि वे 31 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रवेश पत्र का बल्क डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे की प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने वाली है।