L19 DESK : झारखंड में गुटखा व जर्दा पर प्रतिबंध रहने के बावजूद श्रावणी मेले के दौरान मेला क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गुटखा व जर्दा का अवैध कारोबार चल रहा है। कांवरिया पथ से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में गुटखा धड़ल्ले से बिक रहा है। कांवरिया पथ, कोठिया बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड, जसीडीह बस स्टैंड, देवघर प्राइवेट बस स्टैंड, भुरभुरा मोड़, शिवगंगा रोड, लक्ष्मीपुर चौक, बैद्यनाथ लेन, मंदिर मोड़, घोरमारा बाजार आदि इलाके में पानी की गुमटी, कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान, किराने की दुकान, लाइन होटल में गुटखा व जर्दा की बिक्री हो रही है। बस स्टैंड में तो छोटो-छोटे बच्चे फेरी कर गुटखा व जर्दा बेच रहे हैं। बताया जाता है कि अन्य दिनों में देवघर में गुटखा का कारोबार प्रत्येक महीने दो से तीन करोड़ का है, जबकि श्रावणी मेले में इसका अनुमानित कारोबार पांच से सात करोड़ तक पहुंच गया है।
श्रावणी मेला में गुटखा व जर्दा की खपत अधिक होने की वजह से कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं की संख्या भी बढ़ गयी है। मधुपुर से देवघर तक गुटखा के करीब 25 अधिकृत विक्रेता हो गये हैं। मधुपुर के झील तालाब काली मंडा रोड में गुटखे की बड़ा खेप रोज ट्रक से सुबह में उतर रही है और देवघर के क्लब ग्राउंड के समीप, गणपति मार्केट, सब्जी मार्केट गली व बाजला चौक के समीप अधिकृत विक्रेता के पास पहुंच रहा है। इसके साथ ही एलआइसी रोड, राउत नगर, भगवान टॉकिज रोड आदि स्थानों से गुटखा मेला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानाें पर बाइक के जरिये भेजा रहा है। गुटखा के कारोबारी गुटखा को कंपनी की बोरी की बजाय सफेद बोरी में सप्लाई करते हैं. खरीदारी बढ़ने से गुटखा का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ गया है।