L19 DESK : दिल्ली एम्स अस्पताल का सर्वर हैक होने की वारदात के बाद अब राजधानी के डॉक्टरों का डाटा चुराने व पैसे की उगाही के मामले उजागार हो रहें है । राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कई डॉक्टरों के मेल को हैक कर लोगों को मेल कर 75 हजार से लेकर दो लाख रुपये तक मांगा जा रहा है।
हैकरो ने डॉक्टरो का अकाउंट्स हैक कर मांगे पैसे
रिम्स के डॉ राजीव गुप्ता से लेकर आईएमए सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, धनबाद के डॉ. सुशील, डॉ. महेश का एकाउंट हैक कर पैसे मांगने का मामला उजागार हुआ है। इस वारदात के बाद डॉक्टरों के बीच यह आम चर्चा का विषय बन गया है। वे सभी अपने परिजानों को फोन कर इस तरह के संदेश को नजरअंदाज करने की अपील कर रहे हैं। बात दें की इससे पहले रांची के ही कुछ आईएएस अफसरों के कई सोशल एकाउंट हैक हो चुके है ।
एचओडी का हुआ मेल हैक
रिम्स नेत्र रोग विभाग के एचओडी डॉ. राजीव गुप्ता का मेल हैक कर बाकी डॉक्टरों को साइबर अपराधी मेल कर पैसा मांग रहे हैं। इसमें पैसा डोनेट करने से लेकर किसी दूसरे एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की बात कही जा रही है । डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया की लगातार तीन दिनों से पैसे मांगने की वजह से लोगों के फोन आ रहे हैं। जिसके बाद उन्हे पता चल की उनके मेल आईडी से ही पैसा मांगा जा रहा है।
इस मामले पर सबसे पहले तो सभी लोगों को यह बताया कि वे इस तरह के मेल का रिस्पॉन्स ना करें, उनका मेल हैक कर लिया गया है। साथ ही किसी सोशल मीडिया पर उनके नाम से पैसे मांगने की सूचना आती है तो उस पर भी ध्यान ना दें। इस मामले से जुड़े उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज की और साइबर अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।
साइबर अपराध को लेकर आईएमए ने किया सतर्क
साइबर अपराध को लेकर आईएमए ने डॉक्टरों को सतर्क किया है और कहा है कि वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें। आईएमए के प्रदेश सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार इस तरह की वारदात देखने को मिल रहा है, जिसमें डॉक्टर सोशल मीडिया पर लिख कर बता रहे हैं कि उनका एकाउंट हैक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले पर साइबर पुलिस को तेजी से काम करना होगा तब ही ठगी जैसे मामले थामेंगे।
क्या कहा आईएमए प्रदेश सचिव
आईएमए प्रदेश सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने इस घटना पर कहा कि साइबर अपराध बढ़ा हुआ है, ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों के अपनी निजी जानकारी तक सुरक्षित नहीं है । स्थिति यह है कि बड़े-बड़े लोगों का एकाउंट हैक हो जा रहा है। ठग पुलिस से भी आगे हैं। सरकार को ठगी अपराध को रोकने के लिए कोई ठोस कदम जल्द से जल्द उठाने चाहिए ।