L19 DESK : राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए झारखंड में अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2024 तय की गई थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. अब राशन कार्ड धारी 28 फरवरी, 2025 तक अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं. अगर, इस तारीख तक किसी भी राशन कार्ड में जितने सदस्य हैं उन सभी का ई-केंवाईसी नहीं होगा तो उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा.
28 फरवरी तक कराना होगा सबको ई-केवाईसी
आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शुरू की गई है. इसके जरिए सरकार राशन का लाभ उठा रहे लोगों की सही जानकारी जुटा पाएगी. अगर, जिन भी लोगों का ई-केवाईसी नहीं हो पाता है उनका नाम कार्ड से हटा दिया जाएगा.
कहां करा सकते हैं ई-केवाईसी
दरअसल, आमतौर लोग अपने ही राशन डीलर से अपना ई-केवाईसी करा रहे हैं लेकिन अगर कोई व्यक्ति काम की वजह से बाहर रहता है तो वो भी किसी नजदीकी राशन व्रिकेता के पास अपना राशन नंबर देकर ई-केवाईसी करा सकता है. ऐसे में बाहर रह रहे लोगों को थोड़ी महूलियत जरूर मिल रही है.