लोकतंत्र 19 ने दो दिन पहले चलाई थी मिट्टी के अवैध खनन की खबर
L19 : झारखंड का साहेबगंज जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. अब जिला प्रशासन की आड़ में गंगा नदी के किनारे की मिट्टी की अवैध ढुलाई खनन माफिया कर रहे हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने बिना अनुमति गंगा किनारे से मिट्टी का अवैध कारोबार करनेवाले एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राधानगर थाने में मामला दर्ज कराया है. लोकतंत्र 19 की खबर पर जिला प्रशासन ने यह कारवाई की है दो दिन पहले हमने गंगा नदी के किनारे मिट्टी के अवैध करोबार प्रमुखता से चलाई थी.
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि राधानगर थाना क्षेत्र में गंगा किनारे से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर आसपास चल रहे ईंट-भट्ठों में बेची जा रही है. इसके बाद बुधवार को राजमहल एसडीओ रौशन कुमार साह, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेंद्र राय ने संयुक्त रूप से उधवा के श्रीनगर 10 नंबर में छापेमारी की. अधिकारियों के बतीयी गयी कि अवैध मिट्टी उत्खनन में बेगमगंज के ऐनुल शेख, जहीदुल शेख, एकरामुल शेख, रफीकुल शेख, कादिर शेख, मजिद शेख, सहजुल शेख, प्राणपुर के सलाम शेख, रसीद शेख, सलीम शेख, अमानत दियारा खट्टी टोला के सिंटू शेख, इरफान शेख तथा नाकिरटोला के समसुल शेख शामिल हैं. इसके बाद देर शाम प्रभारी अंचल निरीक्षक राजेंद्र राय के बयान पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सबूत के तौर पर मिट्टी कटाव का फोटो लगाया गया है. प्राथमिकी के बाद जिला प्रशासन की एक टीम जहां-जहां से मिट्टी का खनन हो रहा है, वहां पर जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि हर साल यहां बाढ़ आता है, जिससे जानमाल का नुकसान होता है. सुदूरवर्ती इलाका होने की वजह से पुलिस जब तक वहां पहुंचती है तब तक इस काम में लगे लोग फरार हो जाते हैं. बुधवार को पुलिस ने बालू के अवैध कारोबार में जुटे लोगों के खिलाफ भी अभियान चलाया था.