L19 DESK : रांची को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम शहर ने अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है ओंर निरंतर प्रयास कर रहा है। मंगलवार को कोकर डिस्टलरी पुल से लालपुर के बीच सड़क किनारे लगने वाले चिकन, मटन और मछली मार्केट को हटाया गया। कर्मचारियों ने फुटपाथ पर दुकानों को तोड़कर हटा दिया। इन सभी दुकानों को डिस्टलरी पुल के पास बने वेंडर मार्केट में शिफ्ट किया गया है। निगम का कहना है कि इससे सफाई भी रहेगी और जाम से भी निजात मिलेगी।
पसरी रहती हैं गंदगी
डिस्टलरी पुल के पास ही भगवान बिरसा मुंडा की समाधि है। बिरसा मुंडा की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य वरीय अधिकारीयों का आगमन होता है। पास में ही चिकन, मटन और मछली मार्केट की वजह से गंदगी पसरी रहती थी और दूसरे ट्रैफिक जाम भी लगता था। पदाधिकारियों को वीवीआईपी गेस्ट के आगमन के समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ता था। लंबे समय से मार्केट को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की जा रही थी।
डिस्टलरी पुल से लेकर लालपुर तक किसी को भी दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 11 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दुकानदारों को दिया गया था। दुकानदारों को डिस्टलरी पुल के पास बने मार्केट में चबूतरे में दुकान आवंटित किया गया है। अब तक 74 दुकानदारों को दुकानें आवंटित की गई है। बता दें कि अब बिरसा समाधि से लेकर पीस रोड तक सड़क किनारे की जमीन को विकसित किया जाएगा। यहां बाद में दुकानदारों को कतार से जगह मिलेगी।