L19 DESK : ईडी दफ्तर पहुंचे पूर्व डीसी छवि रंजन के वकील। रंजन के तरफ से 2 हफ्ते की मोहलत का दिया आवेदन। पारिवारिक कारणों से मांगी है मोहलत। बता दे की बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को शुक्रवार को उपस्थित होने को कहा था। इससे पहले गुरुवार को आईएएस छवि रंजन ने ईडी के समक्ष उपस्थित होने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा था।