L19/Ranchi : विधानसभा में भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि अफसरों को गोदाम का इंचार्ज बना दिया है। जबकि यहा लोग गोदाम इंचार्ज का काम को अनदेखा कर खाद्य आपूर्ति विभाग से आने वाले राशन को बोरा-बोरा नहीं, बल्कि ट्रक के ट्रक बेचने का काम कर रहे है और जिसे देखने वाला कोई नहीं है।
भाजपा विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि कालाबाजारी को रोकने के लिए डीलरों को 5 केजी और 7 केजी का बोरा बनाकर आपूर्ति की जाए, जिससे राशन की कालाबाजारी में कमी होगी और गबन कम होगा। उन्होंने कहा कि डीलरों को महीनों से कमीशन नहीं मिला कारण डीलर भी कालाबाजारी करते है। उन्होंने राशन डीलरों को मानदेय बढ़ाने की मांग की गई है ।